Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFor the first time the candidates got relief from so many choices

पहली बार इतने विकल्पों से मिली परीक्षार्थियों को राहत

मैट्रिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों ने कहा कि इस बार परीक्षा में काफी अधिक विकल्प मिलने से उनलोगों को काफी राहत मिली...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 18 Feb 2021 04:21 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर ' वरीय संवाददाता

मैट्रिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों ने कहा कि इस बार परीक्षा में काफी अधिक विकल्प मिलने से उनलोगों को काफी राहत मिली है। इसबार वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिये 80 प्रश्न दिये गये थे जिसमें से मात्र 40 बनाने थे। वहीं लघुउत्तरीय प्रश्न फिजिक्स केमेस्ट्री और बायोलॉजी में चार-चार प्रश्न बनाने थे जिसके लिये आठ-आठ प्रश्न पूछे गये थे। वहीं एक दीर्घउत्तरीय प्रश्न बनाना था जिसके लिये दो प्रश्नों दिये गये थे। जिसमें से एक का चुनाव करना था।

मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है

छात्रों ने कहा कि कई सेट में प्रश्न थे। लेकिन प्रश्नपत्र काफी सरल थे जो वहीं विकल्पों से भी परीक्षार्थियों को काफी राहत मिली। मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी होती है। जैसे कई रोचक प्रश्न बच्चों से पूछे गये थे। ऋतिक रोशन, छोटू कुमार, काशिम अली और अजय कुमार ने कहा कि विज्ञान के सभी विषयों के लिये अलग सेक्शन से लधुउत्तरीय प्रश्न पूछे गये थे लेकिन वे भी काफी सरल थे। छोटू कुमार, कृष्ण कुमार ने कहा कि कई प्रश्न नहीं आते थे लेकिन विकल्पों को देखने लगे तो उसमें से कई आते थे। इस तरह 40 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को बनाना काफी आसान था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें