नाथनगर के दियरा सहित कई गांवों में बाढ़ का खतरा
नाथनगर के दियरा सहित कई गांवों में बाढ़ का खतरा
गंगा उफान पर है। जलस्तर में वृद्धि से नाथनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रखंड क्षेत्र के बिहारीपुर, गोलाहु, फतेहपुर, पुरानीसराय, भुआलपुर, किशनपुर, श्रीरामपुर, गोसाइंदासपुर, कोभारा, रन्नूचक, हरिदासपुर, दोगच्छी जैसे कई गांवों के किसानों को खेत डूबने व फसल बर्बाद होने का डर सताने लगा है। खासकर धान की खेती नष्ट होने की संभावना ज्यादा है। दोगच्छी के ग्रामीणों में घुटर मंडल, गनौरी यादव, चंद्रशेखर मंडल, शोभानी मंडल, मनोज यादव आदि ने बताया खुटाहा, जिलेबिया मोड़, हरिदासपुर, फतेहपुर आदि क्षेत्रों से बाढ़ का पानी इस सप्ताह के अंदर खेतों में प्रवेश कर जाएगा। पुराने चंपापुल की भी डूबने की इस वर्ष आशंका है। यदि पुल के नजदीक तक भी पानी आ गया तो शहरी इलाके के निलमहि सहित मदनीनगर इलाके के गलियों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा। वहीं रामपुर रेलवे पुल के नीचे भी पूरे रास्ते में भीषण जलजमाव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।