सहरसा: भारी वाहन के चलने से सड़क हो रही क्षतिग्रस्त
सलखुआ के फरकिया दियारा क्षेत्र में हालिया बाढ़ से सड़कों की स्थिति खराब हो गई है। जिला प्रशासन ने मरम्मत की कोशिश की, लेकिन सड़कों पर भारी वाहनों के ओवरलोडिंग के कारण स्थिति और बिगड़ गई है।...
सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा क्षेत्र में बीते दिनों आयी बाढ़ के बीच क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति बदहाल बनी हुई थी। क्षतिग्रस्त सड़कों पर आवाजाही दौरान आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। जिला प्रशासन सहित विभाग के अधिकारियों के द्वारा टूटी सड़कों पर की मरम्मत।की गई थी पर खानापूरी किये जाने से सड़क फिर से पूर्व की तरह उबड़ खाबड़ बयँ गयी है। सड़क आवागमन की दृष्टि से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई थी। इसी बीच मुख्यमंत्री आगमन को लेकर विभागीय तत्परता के कारण संवेदकों के द्वारा सड़कों की मरम्मत कार्य करना शुरू कर दिया गया है। दियारा की सड़कों पर क्षमता से अधिक भारी वाहनों की परिचालन के कारण जो मरम्मत के कुछ महीने बाद ही सड़कें फिर से टूटने लगती है। आलम यह है कि रोजाना सड़कों पर सैकड़ों गाड़ी ओवरलोड के परिचालन होने की वजह से सड़क की सूरत बिगड़ती जा रही है। इसी बीच सर्वजीता से चिरैया के रास्ते डेंगराही की ओर जाने वाली सड़कों पर कार्य जोर शोर से चल रहा है। लेकिन भारी वाहन के आवाजाही से कार्य में अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।