दियारा क्षेत्र में कराई गई फॉगिंग
भागलपुर के पीरपैंती में बाढ़ का पानी हटने के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। युवा समाजसेवी डॉ. दीपक कुमार ने दियारा के ग्रामीण इलाकों में ब्लीचिंग और फॉगिंग का अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि मच्छरों...
भागलपुर। पीरपैंती में बाढ़ का पानी हटने के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोग दुर्गंध की वजह से परेशान हैं। इसको देखते हुए युवा समाजसेवी सह राजद नेता डॉ. दीपक कुमार द्वारा दियारा के ग्रामीण इलाकों में लगातार ब्लीचिंग छिड़काव और डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग कराई जा रही है। शनिवार को भी कई गांवों में फॉगिंग एवं ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना आदि का छिड़काव कराया गया। उन्होंने कहा कि पीरपैंती में बाढ़ का पानी घट जाने के बाद दियारा क्षेत्र में मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। बाढ़ के पानी के जाने के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। टपुआ दियरा, सोनू टोला कचहरिया सहित कई इलाकों में जाकर लोगों से बातचीत की गई। इसके बाद पूरी टीम के साथ फॉगिंग कराई गई। इस दौरान परमानंद ठाकुर, प्रशांत मंडल, इंद्रदेव मंडल, दीप नारायण यादव, संजय यादव, अर्जुन यादव, सुमन यादव, शिवजी यादव, राजाराम यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।