Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरFlood Aftermath Health Risks Rise in Pirpainti Community Efforts to Combat Dengue

दियारा क्षेत्र में कराई गई फॉगिंग

भागलपुर के पीरपैंती में बाढ़ का पानी हटने के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। युवा समाजसेवी डॉ. दीपक कुमार ने दियारा के ग्रामीण इलाकों में ब्लीचिंग और फॉगिंग का अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि मच्छरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 3 Nov 2024 01:37 AM
share Share

भागलपुर। पीरपैंती में बाढ़ का पानी हटने के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोग दुर्गंध की वजह से परेशान हैं। इसको देखते हुए युवा समाजसेवी सह राजद नेता डॉ. दीपक कुमार द्वारा दियारा के ग्रामीण इलाकों में लगातार ब्लीचिंग छिड़काव और डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग कराई जा रही है। शनिवार को भी कई गांवों में फॉगिंग एवं ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना आदि का छिड़काव कराया गया। उन्होंने कहा कि पीरपैंती में बाढ़ का पानी घट जाने के बाद दियारा क्षेत्र में मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। बाढ़ के पानी के जाने के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। टपुआ दियरा, सोनू टोला कचहरिया सहित कई इलाकों में जाकर लोगों से बातचीत की गई। इसके बाद पूरी टीम के साथ फॉगिंग कराई गई। इस दौरान परमानंद ठाकुर, प्रशांत मंडल, इंद्रदेव मंडल, दीप नारायण यादव, संजय यादव, अर्जुन यादव, सुमन यादव, शिवजी यादव, राजाराम यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें