Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFlag Hoisting Ceremony for Upcoming All India Bhagat Conference in Manikpur

सहरसा : भगैत सम्मेलन को लेकर ध्वजारोहण

पतरघट पंचायत के मानिकपुर में आगामी अखिल भारतीय भगैत सम्मेलन के लिए शनिवार को मालाधारी गौसाय यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आचार्य राधे दास ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 8 Feb 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा : भगैत सम्मेलन को लेकर ध्वजारोहण

पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पतरघट पंचायत स्थित मानिकपुर में अगामी अखिल भारतीय भगैत सम्मेलन को लेकर शनिवार को मालाधारी गौसाय यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण से पूर्व गौसाय यादव के यहां भगवती घर के आगे आचार्य राधे दास के द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया गया। अखिल भारतीय भगैत सम्मेलन के ध्वजारोहण माघ शुक्ल पक्ष एकादशी में ही किया जाता हैं। वही अखिल भारतीय भगैत सम्मेलन के सभापति नवल किशोर यादव ने भगैत गाकर गाजे बाजे के साथ ध्वजारोहण के लिए नगर भ्रमण किया। पंजियार के साथ ध्वजा लेकर पतरघट पंचायत के सभी टोला मुहल्ला का भ्रमण करते मानिकपुर के हनुमान मंदिर के प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम का सम्पन्न किया। भगैत सम्मेलन के संचालक इंजीनियर सहदेव यादव ने बताया कि अगामी चैत माह के शुक्ल पक्ष एकादशी 8 अप्रैल को भगैत सम्मिलन होना है। जिसमें बिहार के सभी नामचीन मुलगेन एवं पंजियार शामिल होंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में भगत मणिकांत बाबा, दीपनारायण बाबा, विजेन्द्र बाबा, रंजन पंजियार, रौशन पंजियार, पैक्स अध्यक्ष मुरली यादव, राजा यादव सहित ग्रामीण मौजूद थें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें