जेल में छापेमारी में पांच मोबाइल और चार्जर मिले, सवालों के घेरे में व्यवस्था
मंडल कारा मुंगेर में 11 दिनों के अंदर दूसरी बार मंगलवार की रात की गयी। छापेमारी में मोबाइल, चार्जर एवं गांजा बरामद किया गया। छापेमारी जेल प्रशासन की ओर से की गयी। जेल सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार ने...
मंडल कारा मुंगेर में 11 दिनों के अंदर दूसरी बार मंगलवार की रात की गयी। छापेमारी में मोबाइल, चार्जर एवं गांजा बरामद किया गया। छापेमारी जेल प्रशासन की ओर से की गयी।
जेल सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात से लेकर बुधवार की सुबह तक तीन बार की गयी छापेमारी में पांच मोबाइल, चार चार्जर, लगभग 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जेल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत कैदी वार्डो की तलाशी ली गयी।
उन्होंने बताया कि कोर्ट में उपस्थापन के बाद बंदियों को वापस लाने पर तलाशी के बाद ही जेल के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही मुलाकातियों के द्वारा लाये गये खाद्य सामगियों की तलाशी के बाद ही बंदियों को दी जा रही है।
बता दें कि 11 अगस्त को मुख्य सचिव के निर्देश पर एसपी एवं डीडीसी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी। छापेमारी में 14 मोबाईल, 15 सिम, 6 मोबाईल चार्जर, 1 पेन ड्राइव, 7 कार्ड रीडर, 2 एसडी कार्ड, 50 ग्राम गांजा, 2 चीलम, 2 चाकू,1 पैकेट सिगरेट, 1 ईयर फोन बरामद किया गया था। इसके बाद जेल आईजी ने जेलर निर्मल कुमार को निलंबित कर दिया था। इसके बाद फिर मोबाइल व गांजा बरामद होने से जेल की व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।