Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरFirst lift at Bhagalpur railway station will also be ready in October

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पहला लिफ्ट भी अक्टूबर में होगा तैयार

भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छह पर लिफ्ट का काम पिछले 15 दिनों से चल रहा है। चार और पांच पर बनने वाले लिफ्ट के लिए काम अभी नहीं शुरू हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 22 Sep 2020 10:03 PM
share Share

भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छह पर लिफ्ट का काम पिछले 15 दिनों से चल रहा है। चार और पांच पर बनने वाले लिफ्ट के लिए काम अभी नहीं शुरू हुआ है। जानकारी हो कि भागलपुर स्टेशन पर दो लिफ्ट प्रस्तावित है। प्लेटफार्म छह पर बनने वाले लिफ्ट का काम चल रहा है। उसमें एफओबी (फुट ओवरब्रिज) तक आधारभूत संरचना खड़ी हो गयी है। इलेक्ट्रिसिटी आदि का काम हो रहा है। जिसे तैयार होने में करीब 15 दिन का समय लग जायेगा।

प्लेटफार्म चार और पांच पर बनने वाले लिफ्ट के लिए मात्र गड्ढा खोदा गया है। वहां काम शुरू नहीं हुआ है। सूत्रों ने बताया कि अभी दूसरे लिफ्ट का सामान ही भागलपुर नहीं पहुंचा है। एसएसई इलेक्ट्रिक डीके झा ने कहा कि दूसरे लिफ्ट के लिए इलेक्ट्रीकल का सामान आ गया है। लिफ्ट का सामान कब तक आ सकेगा यह अभी स्पष्ट नहीं है। इस संबंध में आईओडब्ल्यू के एसएसई ओपी भगत से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। अभी ट्रेनों का ज्यादा परिचालन नहीं होने के कारण लोगों की भीड़ नहीं है और काम आसानी से किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें