फुटबॉल प्रतियोगिता में फतेहपुर की टीम बनी विजेता
एफएससी फुटबॉल क्लब सबौर की ओर से फिरोज मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 28 नवंबर
नगर पंचायत सबौर स्थित हाई स्कूल मैदान में बुधवार को एफएससी फुटबॉल क्लब सबौर की ओर से फिरोज मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का आयोजन हुआ। मैच फतेहपुर और बसंतपुर झारखंड के बीच खेला गया। जिसमें फतेहपुर की टीम 1-0 से विजयी हुई। खेल का उद्घाटन बीडीओ प्रभात रंजन और नगर पंचायत सबौर के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सबौर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद आनंद कुमार, ग्राम पंचायत फरका के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद मंडल, मनोज मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 28 नवंबर को गोविंदपुर और एसटी ब्रदर्स के बीच मैच होगा। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।