खगड़िया: आग से तीन बकरियां सहित हजारों का सामान राख
परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र क़े कबेला पंचयात में शनिवार की देर रात
परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र क़े कबेला पंचयात में शनिवार की देर रात आग लगने से तीन बकरी सहित हजारों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया I पीड़ित व्यक्ति कबेला ग्राम निवासी नवीन मंडल बताया जा रहा है I घटना का कारण बिजली क़े शार्टसर्किट से आग का लगना बताया जा रहा है I जले सामानो में तीन बकरी, हजारों मूल्य का घरेलु सामान शामिल है I प्राप्त जानकारी क़े अनुसार पीड़ित नवीन मंडल नें बताया की गत शनिवार को ये लोग खाना पीना कर अपने घर में सोए हुए थे I इसी बीच अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की तेज लौ उठते ही उनकी आंखे खुली हल्ला गुल्ला सुन बाद स्थानीय ग्रामीणों क़े सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गयाI इधर सीओ मोना गुप्ता नें बताया की घटना की सूचना मिली है राजस्व कर्मी को जांच रिपोर्ट क़े लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है I
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।