आग लगने से एक घर जलकर राख, एक व्यक्ति झुलसा
गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोला नारायणपुर गांव में आग लगने से एक घर

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोला नारायणपुर गांव में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया। वहीं आग में घर का एक व्यक्ति झुलस गया। आग से जलकर तीन मवेशियों की मौत हो गई, इसके साथ ही सारा समान जल गया। घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे की है। जिस घर में आग लगी वह नीरा यादव का घर है। आग लगने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । जिसके बाद सभी आग बुझाने में जुट गए। अंधेरा होने के कारण आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन ग्रामीणों के एकजुटता से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि सूचना पाकर दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। घरवालों ने बताया कि बिजली के शॉट सर्किट से पहले आग पुआल के टाल में लगी। इसके बाद घर में भी लग गई। आग लगने के बाद घर से सामान निकालने के दौरान नीरा यादव का पुत्र विकाश यादव बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं तीन बकरियों की जलकर मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।