Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFire Incident in Bishanpur Home Destroyed Victims Seek Compensation

किशनगंज। हल्दीखोरा पंचायत अंर्तगत आग से एक घर जल कर राख

बिशनपुर।निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोरा पंचायत अंतर्गत रविवार की रात्रि आगलगी की घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 23 Dec 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

बिशनपुर।निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोरा पंचायत अंतर्गत रविवार की रात्रि आगलगी की घटना घटित हुई। रात्रि में लगभग 11 बजे के करीब में पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 05 के धर्म टोला- मोनी टोला में अचानक आग लग गई। जिससे सलीमुद्दीन का एक घर जल कर खाक हो गया। आगलगी की इस घटना में सलीमुद्दीन के घर मे रखे अनाज,कपड़ा,बर्तन, फर्नीचर, चौकी बिछावन व अन्य घरेलू उपयोग के कई समान आग के भेंट चढ़ गई,आगलगी की इस घटना में अग्निपीड़ित परिवार को हजारों की क्षति हुई है । वही आगलगी की इस घटना में पड़ोसी यासीन आलम का भी घर आंशिक रूप से जल गया है। वही आगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया सबा अनवर लाडले, पूर्व मुखिया हसनैन अहमद व कई अन्य जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और प्रशासन को आगलगी की घटना की जानकारी दी गई,मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ी व स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वही स्थानीय मुखिया सबा अनवर लाडले ने बताया कि आगलगी की घटना की जानकारी प्रखंड प्रशासन को दी गई है,अग्निपीड़ित परिवार को सरकारी मुआबजा जल्द से जल्द दिलवाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें