खगड़िया : अलाव की चिंगारी से लगी आग से सात घर जले, हजारों की क्षति
गोगरी प्रखंड के बलतारा पंचायत के वार्ड नंबर आठ में शनिवार की सुबह अलाव से निकली चिंगारी से सात परिवारों के फूस के घर जल गए। आग ने 20 बोरी धान, 25 हजार रुपए नकदी एवं अन्य सामान को स्वाहा कर दिया।...
गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड अंतर्गत बलतारा पंचायत के वार्ड नंबर आठ में अलाव की चिंगारी से सात परिवारों के फूस के घर जल गए। घटना शनिवार की सुबह की है। ठंड के कारण लोग घर के बाहर अलाव सेंक रहे थे कि निकली चिंगारी ने फूस के घर को अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सात परिवारों के घर को जलाकर राख कर दिया। जिससे घर में रखे 20 बोरी धान, 25 हजार रुपए नकदी एवं अन्य सामान जल गए। पंचायत के मुखिया मृत्युंजय सिंह ने बताया कि घटना में मिट्ठू मुनि, सुलेखा देवी, रूबी देवी, चंद्रकला देवी, सिंधु देवी, निशा देवी एवं रुदल मुनि का घर जलकर स्वाहा हो गया। दरवाजे पर बंधी हुई आठ बकरियां झुलस गई। आग की तेज लपटें देख ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग को बुझायी। वही बमबम सिंह ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने में ततपरता दिखायी, जिससे आग पर काबू पाया जा सका। इधर गोगरी सीओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बलतारा पंचायत में आग लगने की सूचना मिली है। राजस्व कर्मचारी को भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।