कटिहार : भवानीपुर में आग लगने से चार परिवार के घर चले लाखों की संपत्ति जलकर रख
बारसोई । निज प्रतिनिधि शनिवार को प्रखंड की भवानीपुर पंचायत के भवानीपुर गांव में
बारसोई । निज प्रतिनिधि शनिवार को प्रखंड की भवानीपुर पंचायत के भवानीपुर गांव में आग लगने से चार परिवार के घर जले लाखों की संपत्ति जलकर हुए राख । बता दे की घर के परिवार के लोग खेत में काम कर रहे थे अचानक आग की लफ्टे थोड़ी देर में विकराल रूप लेने लगा । परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे तथा मदद की गुहार लगाने लगे । तब तक आग विकराल रूप ले चुका था देखते ही देखते कर परिवार के घर राख में तब्दील कर दिया तथा एक मोटरसाइकिल आग भेंट चढ़ गया । वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद नूरुल ने अंचल पदाधिकारी को घटना की सूचना दी । सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी ने तुरंत हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत रिपोर्ट देने को कहा। स्थानीय ग्रामीण की मदद से लगभग आधे घंटे में आज पर काबू पा लिया गया आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है ।वही इस संबंध में अग्निकांड से पीड़ित मोहम्मद हनीफ ,मोहम्मद जमाल, बिल्किस खातून ,दुलाल ने बताया कि हम लोग बगल के ही खेत में काम कर रहे थे का एक घर के पास से आग की चिंगारी नजर आई जब तक घर पहुंचने चार घर में पूरी तरह से आग लग चुकी थी स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने में लगे हुए थे लेकिन घर के समान खाने के समान एवं चांदी तथा एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो चुका था घर के एक भी सामान नहीं निकाल पाए । आंचल प्रशासन से मांग करते हैं कि मुझे मुआवजा के साथ-साथ रहने के लिए आवास दिया जाए । वही इस संबंध में अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर शाह ने बताया कि हल्का कर्मचारी के रिपोर्ट आने के उपरांत सरकारी नियम के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि उनके खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।