Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFire Disaster in Semapur Eight Families Affected Livestock Lost

कटिहार : आठ घर सहित लाखों रुपए के संपत्ति जल कर राख

सेमापुर के दुर्गापुर पंचायत के वार्ड 6 में शनिवार रात 1 बजे भीषण आग लगने से आठ परिवारों के घर और लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग में 25 बकरियों और एक मवेशी की मौत हो गई। बिजली के शॉर्ट सर्किट...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : आठ घर सहित लाखों रुपए के संपत्ति जल कर राख

सेमापुर । कटिहार संवाद सूत्र सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 दुर्गापुर गांव में शनिवार के रात्रि 1 बजे भीषण आग लगने से आठ परिवारों घर सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। इस घटना में 25 बकरियों एवं एक मवेशी की आग में झुलस कर मौत हो गई। घर में रखें कुर्सी, टेबल, पलंग,अनाज,दो बाइक, एवं कुछ नगद रुपए जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि दुर्गापुर गांव में शनिवार के रात्रि 1 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई आज की रपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा घर जल गया। तेज लपटें उठने पर पड़ोसियों ने हल्ला मचाया और आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों एवं दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ ने राजस्व कर्मचारी राजीव रंजन को घटनास्थल पर भेजकर नुकसान का विवरण तैयार करने का निर्देश दिया। मुखिया प्रतिनिधि मो मकबूल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को राहत दिलाने का आश्वासन दिया। सीओ ने कहा कि राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और सहायता जल्द ही मुहैया कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें