Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFire Devastates 13 Homes in Bandh Tola Village Over 10 Lakh Loss

कटिहार : आग ने 13 परिवारों के छीने आशियाने, 10 लाख की क्षति

चित्तौड़िया पंचायत के बांध टोला गांव में तीन बजे एक आग लगने से 13 परिवारों के घर जल गए। आग मो अबूजर के घर से शुरू हुई थी और देखते ही देखते फैल गई। आग से 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : आग ने 13 परिवारों के छीने आशियाने, 10 लाख की क्षति

मनसाही । एक संवाददाता चित्तौड़िया पंचायत के बांध टोला गांव में शनिवार की सुबह तीन बजे अचानक लगी आग से 13 परिवारों के घर जलकर खाक हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जब सभी लोग सोए हुए थे तभी सुबह 3 बजे मो अबुजर के घर से आग शुरू हुआ और जब तक लोग संभल पाते तब तक आग चारों ओर फैल गई और देखते ही देखते 13 घर जलकर खाक हो गए। आग से 10 लाख के अधिक की क्षति होने की बात कही जा रही है। आग पर स्थानीय लोगों एवं दमकल की गाड़ियों से काबू पाया गया।

आग से पीड़ित परिवारों में मो अबूजर मो उमर अली मो महबूब मो मकसूद मो मुमताज मो जहीर मो आमिर मो सुल्तान मो इम्तियाज मो खुर्शीद मो मुर्शीद मो रहीम शामिल है। आग की सूचना के बाद प्रखंड प्रमुख सुषमा कुमारी एवं मुखिया दीप नारायण पासवान, मो तेजामुल ने घटना की सूचना प्रशासन को देते हुए आवश्यक कदम उठाने की मांग की। घटना की सूचना के बाद अंचल कर्मी अमरजीत कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पीड़ितों को प्रशासनिक स्तर पर मिलने वाली हर सुविधा देने की बात कही। उधर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गौतम सिंह, मुखिया दीप नारायण पासवान, मुखिया प्रतिनिधि मो तेजमूल, जिला परिषद प्रतिनिधि खुर्शीद आजाद, वार्ड सदस्य मो अंसुर, मो नजीम आदि ने भी अपने-अपने निजी फंड से अग्नि पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया और प्रशासन से अग्नि पीड़ितों को सभी आवश्यक सुविधा देने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें