सुपौल : आग लगने से दो घर जलकर राख, तीन मवेशी भी झुलसे
बसंतपुर में भगवानपुर पंचायत के वार्ड 12 में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई, जिससे 2 घर और हजारों की संपत्ति जल गई। तीन मवेशी भी झुलस गए। अग्निपीड़ित महिला सुनीता देवी को सरकारी सहायता का आश्वासन दिया गया...
बसंतपुर । एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र की भगवानपुर पंचायत के वार्ड 12 में शुक्रवार की देर रात्रि अचानक आग लगने से 2 घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना में तीन मवेशी भी झुलस गए हैं। वही घटना के बाद अग्निपीड़ित महिला सुनीता देवी काफ़ी सदमे में हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार की घटनास्थल पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने उन्हें सरकारी स्तर से जल्द सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया है। इसके अतिरिक्त मुखिया स्तर से तत्काल कुछ नगद रुपये व सूखा राशन दिया गया है।
वही घटना को लेकर लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि लगभग डेढ़ बजे महिला घर में सो रही थी। इसी बीच आग की भयावह लपटें से उत्पन्न गर्मी से महिला की नींद खुली और शोर मचाने पर वहां आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक 2 घर और घरों में रखे अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, आभूषण, महत्वपूर्ण दस्तावेज, नकदी, साइकिल सहित अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया।
वही घटना को लेकर बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्निपीड़िता परिवार के बीच अविलंब राहत सामग्री व सरकारी स्तर से मिलने वाली सुविधा का लाभ दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।