आग लगने से मुर्गी फार्म जलकर राख
पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। पीरपैंती बाजार के दानापुर पहाड़ के पास चंदनिया पहाड़ स्थित बगीचे में
पीरपैंती बाजार के दानापुर पहाड़ के पास चंदनिया पहाड़ स्थित बगीचे में स्थित अब्दुल मन्नान के मुर्गी फार्म, जिसमें गाय और बकरी पालन फार्म भी है में शनिवार की देर रात एक बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसमें सो रहा मन्नान का पुत्र मो. सद्दाम आग की गर्मी से जगा और बाहर भागा एवं वहां बंधी जर्सी गाय दो और दो बाछी को बचा लिया। हालांकि उसका चेहरा कुछ जल गया। वह दौड़े भागे तकरीबन एक किलोमीटर दूर अपने घर गया और परिजनों को सूचना दी। जबतक परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तबतक पूरा मुर्गी फार्म जलकर राख हो चुका था। उसमें रखे 500 मुर्गा, मुर्गी और 30 बकरियां भी जलकर मर गई। सूचना पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार भी पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। एफएसएल की टीम भी भागलपुर से बुलाई गई। पीड़ित अब्दुल मन्नान ने बताया कि मैंने चारों तरफ से मजबूत घर बनाया था। लाखों खर्च किए थे। उन्होंने आशंका जताई कि किसी ने साजिश के तहत आग लगाया है। कम से 10 लाख रुपये की क्षति हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।