मेडिकल कॉलेज और मायागंज अस्पताल में हुई फायर आडिट
भागलपुर में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और मायागंज अस्पताल में अग्निशामक विभाग द्वारा फायर ऑडिट किया गया। मेडिकल कॉलेज में 35 और मायागंज अस्पताल में 250 अग्निशामक यंत्र पाए गए। अग्निशमन अधिकारी ने...
भागलपुर, वरीय संवाददाता सोमवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और मायागंज अस्पताल में अग्निशमन विभाग द्वारा फायर ऑडिट कराया गया। इस ऑडिट में जहां मेडिकल कॉलेज (नौलखा परिसर) में जहां 35 फायर सिलिंडर लगा पाया गया तो वहीं मायागंज अस्पताल में 250 अग्निशामक यंत्र लगे पाये गये। ऑडिट करने पहुंचे सदर अनुमंडल के अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आग से निपटने के इंतजाम दोनों जगह अच्छे हैं। लेकिन मायागंज अस्पताल में मरीजों की भीड़ को देखते हुए यहां पर जगह-जगह हाइड्रेंट सिस्टम लगाना जरूरी है। ताकि आग लगने की दशा में चंद मिनटों में ही आग पर काबू पाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।