Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरFinish early detonation work Principal Secretary

शीघ्र कटाव निरोधी कार्य पूरा करें : प्रधान सचिव

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार ने सोमवार को प्रखंड के चोरहर में कोसी नदी किनारे जमीनदारी तटबंध पर चल रहे कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया। जहां हो रहे कार्य को देख कर मौजूद विभाग के...

हिन्दुस्तान टीम भागलपुरTue, 14 May 2019 01:30 AM
share Share

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार ने सोमवार को प्रखंड के चोरहर में कोसी नदी किनारे जमीनदारी तटबंध पर चल रहे कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया। जहां हो रहे कार्य को देख कर मौजूद विभाग के पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने अभियंताओं को कहा कि जिस उंचाई तक जीओ एवं एनसी बैग प्लास्टिक के कैरेट में डाल कर दिया जा रहा है उससे यह बांध सुरक्षित नहीं रह सकता है। उन्होंने एक परत और बैग डालने का निर्देश दिया। वहीं नदी के जलस्तर से कितनी उंचाई तक कार्य किया जा रहा है उसको भी देखा। बैग मे भरे जा रहे बालू की मात्रा की भी जांच की। उन्होंने मौजूद अभियंताओ को शीघ्र कार्य पूरा करने का दिया।

बताया कि अगर प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हुआ तो पदाधिकारियों पर कार्रवाई तय है। इससे पूर्व नारायणपुर प्रखंड स्थित नगरपारा एवं बिहपुर के हरिओ गांव स्थित बांध का भी निरीक्षण किया एवं चल रहे कार्य को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर प्रधान सचिव के तकनीकी सलाहकार इन्दू भूषण, एसडीएम मुकेश कुमार समेत विभाग के मुख्य अभियंता शशिशेखर पांडेय, एई महेन्द्र कुमार, कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, सीओ विनय शंकर पांडा के अलावे नारायणपुर व बिहपुर सीओ व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

42 करोड़ की लागत से हो रहा कार्य

कोसी नदी के नगरपारा-हरियो में आठ सौ मीटर बगजान बांध पर 1305 मीटर एवं मदरौनी में 500 मीटर की लंबाई में कटाव निरोधी कार्य करीब 42 करोड़ की लागत से हो रही है। इन सभी जगहों पर करीब 42 करोड़ की लागत से कार्य हो रहा है। 15 मई तक कार्य पूरा करने का अंतिम तिथि निर्धारित है जबकि स्थानीय पदाधिकारियों के अनुसार अभी तक 60 फीसदी ही कार्य पूरा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें