10 दिन में निजी स्कूलों को करना होगा आधार अपडेट
भागलपुर में जिला शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। उन्हें बच्चों के आधार कार्ड को ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए अंतिम चेतावनी दी गई। 10 दिनों का समय दिया गया है और...
भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व संचालकों के साथ जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बैठक की। इस दौरान उन्हें निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार कार्ड ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करने को लेकर अंतिम चेतावनी दी गई। इस बैठक में जिले के सभी 340 निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों व प्राचार्य समेत संचालक मौजूद रहे। इस कारण बैठक अलग-अलग तीन शिफ्ट में करनी पड़ी। इस दौरान आधार अपडेशन के साथ-साथ अपार कार्ड निर्माण और दोहरे नामांकन वाले बच्चों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल से हटाने पर भी चर्चा की गई। अपार कार्ड जनरेट करने का भी दिया निर्देश
इस दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने निजी स्कूलों को चेतावनी देते हुए अंतिम रूप से 10 दिनों का समय दिया है। उन्होंने इस बीच जिन बच्चों का आधार कार्ड अपडेशन का काम पूरा करते हुए बच्चों का अपार कार्ड जनरेट करने का निर्देश दिया। साथ ही इसकी रिपोर्ट भी रोजाना संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेजने को कहा। इसके अलावा डीपीओ ने आधार अपडेशन के लिए आधार नहीं देने वाले अभिभावकों के बच्चों को चिह्नित करते हुए इसकी सूची जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने आशंका जताई कि ऐसे बच्चे दोहरे नामांकन वाले छात्र हो सकते हैं। ऐसे बच्चों का नाम पोर्टल से हटाया जाएगा। इस मौके पर सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर मनोज शाही ने अपार कार्ड बनाने को लेकर प्रशिक्षण भी दिया। जबकि डीपीओ ने बैठक में शामिल नहीं होने वाले स्कूलों के प्राचार्य को नोटिस भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि नोटिस का जवाब नहीं देने पर ऐसे स्कूलों को चिह्नित करते हुए उनका यू डायस कोड रद्द कर प्रस्वीकृति खत्म करने के लिए विभाग को अनुशंसा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।