Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFinal DLAD Session 2025-27 Announced for Teacher Training Institutes in Bhagalpur

2025-27 सत्र के बाद समाप्त हो जाएगा डीएलएड कोर्स

अभी तक की विभागीय घोषणाओं के अनुसार इस सत्र के बाद नहीं होगा नया नामांकन

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 15 Jan 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर समेत पूरे प्रदेश के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में डीएलएड के लिए सत्र 2025-27 अंतिम सत्र होगा। विभागीय घोषणाओं के तहत इसके बाद डीएलएड प्रशिक्षण का संचालन समाप्त हो जाएगा। इसके बाद इस कोर्स में कोई नया नामांकन नहीं लिया जाएगा। इस बाबत डायट की प्रभारी प्राचार्य श्रुति ने बताया कि अभी तक की विभागीय घोषणाओं के अनुसार डीएलएड कोर्स के लिए 2025-27 अंतिम सत्र होगा। इधर, अबतक जिले के डायट में सत्र 2025 में भी इंडीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) की शुरुआत नहीं हो पाएगी। इसकी मुख्य वजह संस्थान में संसाधन की कमी है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी भागलपुर डायट की ओर से यह प्रोग्राम शुरू करने के लिए दिये गए आवेदन के आधार पर डायट को 10 में से दो अंक ही मिल सके थे। डायट की ओर से इस प्रशिक्षण के शुरुआत करने में वर्तमान में परिसर में ही जिला शिक्षा विभाग के सारे कार्यालय (एमडीएम नहीं) और कल्याण विभाग का आवासीय विद्यालय का भी संचालन हो रहा है। जबकि तत्कालीन डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मई 2023 में ही विद्यालय को डायट परिसर से हटाकर नए बनाए गए आवासीय विद्यालय में संचालित करने का निर्देश दिया था। विभागीय सूत्रों के अनुसार डायट में संसाधन विकसित करने को लेकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत पिछले दिनों डीपीआर भी तैयार की गई है। इसकी पूरी संभावना है कि सत्र 2026-30 सेशन से भागलपुर डायट में आईटीईपी शुरुआत हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें