कोरोना का खौफ: सहरसा स्टेशन लॉकडाउन, रेलवे स्टाफ छोड़कर अनअधिकृत प्रवेश पर होगी गिरफ्तारी
सहरसा स्टेशन को मंगलवार को लॉक डाउन करते लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। स्टेशन के प्लेटफार्म और परिसर में ऑन ड्यूटी रेलकर्मियों के प्रवेश को छोड़कर अन्य के प्रवेश पर रोक...
सहरसा स्टेशन को मंगलवार को लॉक डाउन करते लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। स्टेशन के प्लेटफार्म और परिसर में ऑन ड्यूटी रेलकर्मियों के प्रवेश को छोड़कर अन्य के प्रवेश पर रोक रहेगीं। अगर किसी व्यक्ति को प्रवेश करते पाया गया तो उसकी गिरफ्तारी के लिए रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशनों को लॉक डाउन कर दिया गया है। 31 मार्च तक के लिए स्टेशनों पर ऑन ड्यूटी रेलकर्मियों को छोड़कर अन्य किसी व्यक्ति की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। अगर कोई प्रवेश किया हुआ पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन लोगों के फायदे के लिए लगाया गया है। खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोग घरों में ही रहे।
इधर सहरसा स्टेशन के मुख्य प्लेटफार्म आने वाले रास्ते को निकास द्वार से लेकर अंदर तक बैरिकेटिंग करते मंगलवार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बैरिकेटिंग करने के दौरान एसएसई प्रभात कुमार, प्रकाश कुमार, जेई वर्क्स स्नेह रंजन, आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ, नीलेश कुमार सिंह, सीएस आर के मिश्रा सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।