गेहूं खरीद के लिए सोनवर्षा में खुलेगा क्रय केंद्र
बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव में एफसीआई ने गेहूं खरीद के लिए प्रचार अभियान चलाया। मंडल प्रबंधक नवनीत राणा ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए यहां गेहूं क्रय केंद्र खोला जाएगा। सरकार ने न्यूनतम...
बिहपुर, संवाद सूत्र। बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव में शनिवार को एफसीआई, मंडल कार्यालय भागलपुर के द्वारा गेहूं खरीद के लिए प्रचार अभियान चलाया गया। एफसीआई भागलपुर के मंडल प्रबंधक नवनीत राणा ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए सोनवर्षा में भी गेहूं क्रय केंद्र खुलेगा। प्रचार-प्रसार दल के सदस्य अशोक कुमार, राहुल रोहिताश्व और कार्तिक शर्मा ने कहा कि इस बार भारत सरकार द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में गेहूं खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मौके पर पैक्स अध्यक्ष गोपाल कुंवर, सरपंच प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, डोमी मंडल, शंभूनाथ कुंवर व शिवशंकर चौधरी आदि समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।