Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFather hands over son with weapon handed over to police

पिता ने हथियार के साथ पुत्र को पकड़ किया पुलिस के हवाले

परिवार को जान से मारने की दे रहा था धमकी गोली चलाने की भी कोशिश

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 May 2021 04:06 AM
share Share
Follow Us on

नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर नया टोला मिर्जापुर  निवासी कुमोद मंडल ने अपने बदमाश पुत्र को शनिवार को हथियार व गोली के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पिता ने पुत्र के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में लिखा है कि उनका पुत्र शुक्रवार देर रात हथियार व गोली लेकर घर आया और पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देकर गोली चलाने की कोशिश की। गोली नहीं चली अन्यथा घर में कोई बड़ी घटना घट सकती थी। हमने दीपक को पकड़ने के लिए उसे खदेड़ा। भागने के क्रम में हथियार कहीं फेंक दिया और खुद स्कूल में जाकर छिप गया। उसे हमने चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। उसके पास से दो गोली मिली है। गोली के साथ ही उसे पुलिस को हमने सुपुर्द कर दिया। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पिता की लिखित शिकायत पर आर्म्स एक्ट मामले में आरोपी दीपक को न्यायिक जेल भेज दिया गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें