पुत्र ने पिता को कुल्हाड़ी से घायल, मायागंज रेफर
बिहपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड के मड़वा निवासी पंकज चौधरी (60) को उसके अपने बेटे अमित

प्रखंड के मड़वा निवासी पंकज चौधरी (60) को उसके अपने बेटे अमित चौधरी और बहू रीता देवी ने कुछ अन्य पड़ोसी के साथ मिलकर बच्चों के विवाद में घर में घुसकर कुल्हाड़ी से सिर, पैर और हाथ को जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में पंकज चौधरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें मायागंज रेफर कर दिया गया। पंकज चौधरी ने बताया की बेटा बहू को पंद्रह वर्ष पूर्व ही बंटवारा कर अलग कर दिया था। बाहर रहकर अपना घर चलाया करता था। बीमारी के कारण तीन वर्ष से गांव आया और छोटी सी दुकान खोल ली हैं। जब से आए हैं तभी से लगातार हत्या करने का प्रयास किया जा था। आज बच्चे के विवाद पर अचानक ये लोग हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गए और मारकर घायल कर दिया। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु से प्रयास असफल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।