Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरFatal Accident Elderly Man Dies in Truck-Car Collision on NH-31 Four Injured

कटिहार के ध्यानार्थ : रंगरा में ट्रक और कार की टक्कर में वृद्ध की मौत, चार घायल

भागलपुर के मिरजानहाट में शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 01:33 AM
share Share

रंगरा थाना के पास एनएच-31 पर शनिवार की सुबह ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में कार पर सवार एक वृद्ध की मौत हो गई। जबकि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मृतक की पत्नी, पुत्र, बहू और पोती शामिल थीं। कार मृतक का पुत्र चला रहा था। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घायलों को रंगरा पीएससी में इलाज के लिए भेजा, जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर भेज दिया गया। दुर्घटना में मृतक की पहचान कटिहार जिले के मिरचाईबाड़ी के अफसर कॉलोनी निवासी रूपक कुमार त्रिवेदी (74) पिता स्व. सीताराम त्रिवेदी के रूप में हुई। दुर्घटना में उनकी पत्नी पुतुल देवी, बेटा रामकुमार त्रिवेदी, बहू रंजीता और पोती पारुल भी घायल हो गई। पुतुल देवी की हालत गंभीर है, जबकि रामकुमार को पैर और छाती में चोटें आई हैं। पोती पारुल का पैर फ्रैक्चर हो गया है। रंगरा थानाध्यक्ष रामराज सिंह ने कहा कि ट्रक और कार में टक्कर हुई है। एक आदमी की मौत दुर्घटना में हुई है, जबकि चार घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

घटना के बाद यातायात हुआ बाधित

घटना के बाद एनएच 31 पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को गाड़ी से बाहर निकाला और परिजनों को सूचित किया। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में किया गया। मृतक के रिश्तेदार चंदन शुक्ला ने बताया कि मृतक उनके मौसा थे और वे अपनी साढ़ू की बेटी की शादी में भागलपुर के मिरजानहाट आए थे। सुबह वहां से घर लौटते समय यह हादसा हुआ। मृतक जमशेदपुर के चांडिल डेम में अधिकारी थे और वहां से रिटायर हुए थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन मुजफ्फरपुर में तबीयत और बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे किडनी फेलियर से भी जूझ रहे थे।

शव ले जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

पोस्टमार्टम के बाद शव ले जाने को लेकर अस्पताल में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मृतक के परिवार के लोग शव को कटिहार ले जाना चाहते थे, जबकि मृतक के भांजे और कुछ अन्य लोग यह कहते हुए शव को कटिहार न ले जाकर भागलपुर में उत्तरायण गंगा के किनारे दाह संस्कार करने की बात कर रहे थे। इस पर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्ष से लोग ईंट और फाइट चलाने पर उतारू हो गए। अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। बाद में अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने हस्तक्षेप किया और मारपीट करने वालों को बाहर निकाला। अंततः शव को कटिहार भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें