मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर डीडीसी पहुंचे
पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। 21 हजार 400 करोड़ की लागत से पीरपैंती में बनने वाले थर्मल
21 हजार 400 करोड़ की लागत से पीरपैंती में बनने वाले थर्मल प्लांट की कवायद काफी तेज हो गई है। लगातार जिला एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी पीरपैंती पहुंच रहे हैं। दो दिन पूर्व डीएम खुद पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के दल के साथ यहां पहुंचे थे और निर्माण से संबंधित जल, जमीन, कोयला आदि का निरीक्षण कर समीक्षा की। वहीं बुधवार को उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह भी अधिकारियों के दल के साथ पीरपैंती पहुंचे और विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। खासकर पूर्व के अधूरे बने प्लांट के मुख्य कार्यालय गेट का निरीक्षण किया। संभावना है कि यहां सीएम पहुंच सकते हैं। उसकी साफ-सफाई बीडीओ द्वारा कराई जा रही है। जमीन को समतल कराकर जंगल झाड़ हटाए जा रहे हैं। इसके अलावा श्री सिंह धार्मिक जिछो पोखर भी गए। जहां पोखर की साफ-सफाई को लेकर कार्य प्रगति का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा जहां हेलीपैड बनने की संभावना है वहां का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वह प्रखंड कार्यालय पहुंचे और उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ तैयारी व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।