सात मार्च को किसानों की लगेगी घोघा में जमघट
किसान संघर्ष समिति की बैठक रविवार को सूजागंज में बिहार स्टेट गांधी स्मारक निधि के मंत्री विनोद रंजन की अध्यक्षता में...
भागलपुर। वरीय संवाददाता
किसान संघर्ष समिति की बैठक रविवार को सूजागंज में बिहार स्टेट गांधी स्मारक निधि के मंत्री विनोद रंजन की अध्यक्षता में हुई। संयोजक दिनेश सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश की सरकार ने निर्धारित रूट पर जाने में बाधा उत्पन्न की तो बिहार के साथियों ने मोर्चे बंदी की। राष्ट्र सेवा दल के प्रांतीय अध्यक्ष उदय ने कहा कि सवाल केवल तीन कानून का नहीं है बल्कि खेती किसानी और गांव को बचाने का है। जो कॉर्पोरेट के हाथों गिरवी रख दिया गया है। 70 प्रतिशत लोगों की आजीविका आज भी खेती किसानी पर निर्भर है।
रामशरण ने कहा कि बिहार में 2006 में ही सरकारी मंडी खत्म कर बाजार को खुला छोड़ दिया है। बिहार के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य से आधी कीमत पर धान, मकई और गेहूं बेचते हैं। डॉ. श्रीकांत प्रसाद ने कहा कि कोई किसी भी दल का समर्थक हो उससे पहले हम किसान हैं। हमारे पूर्वज किसान थे। बैठक में सात मार्च को मुक्ति निकेतन घोघा में किसानों का एक जमघट लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में ललन, रामपूजन आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।