काला अमरूद, पांच किलो का बंध गोभी, सिंदूरी मशरूम बना आकर्षण का केंद्र
भागलपुर में तीन दिवसीय किसान मेला-सह-उद्यान, पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। किसान सिंदूरी मशरूम, बंध गोभी, काला अमरूद और जामुन का शहद जैसे उत्कृष्ट उत्पाद लेकर आए। 128 किसानों को पुरस्कारों के...
भागलपुर। कृषि भवन परिसर में आयोजित तीन दिवसीय जिलास्तरीय किसान मेला-सह-उद्यान, पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी प्रतियोगिता में जिले के किसान अपने उत्कृष्ट उत्पादों को लेकर पहुंचे। इनमें सिंदूरी मशरूम, पांच किलो का बंध गोभी, फूल गोभी के अलावा काला अमरूद, जामुन का शहद, मशरूम का पकौड़ा आदि आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गुरुवार से 16-18 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रतियोगिता के लिए नामित प्रदर्शों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए कुल 128 किसानों का चयन किया गया। इनमें से विभिन्न वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा श्रेष्ठ प्रदर्शनी करने वाले कुल तीन स्टॉल को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।