जल जमाव के समस्या की शिकायत, सीओ-बीडीओ ने की जांच
सबौर, संवाददाता। प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र लैलख, कुरपट, परघडी, प्रशस्तडीह सहित अन्य जगह के बहियार
प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र लैलख, कुरपट, परघडी, प्रशस्तडीह सहित अन्य जगह के बहियार खेतों में जल जमाव की शिकायत किसान और स्थानीय लोगों के द्वारा जिला से लेकर प्रखंड तक करने के बाद गुरुवार को सबौर बीडीओ और सीओ, शंकरपुर के आसपास के क्षेत्र में जलजमाव को लेकर जांच करने पहुंचे। जांच के दौरान वहां पर जल की निकासी को लेकर होम पाइप लगाई गई थी, कहीं पर पानी को अवरुद्ध नहीं किया गया था। जांच करने के बाद वहां आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई। सबौर बीडीओ प्रभात रंजन और सीओ सौरभ कुमार ने कहा कि जल जमाव की समस्या को लेकर शिकायत की गई थी। जिसकी जांच की गई कहीं पर पानी को बांध दिया। अवरुद्ध नहीं किया गया है। पानी सुचारु रूप से होम पाइप द्वारा बह रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।