Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFarmers Protest Road Construction in Narayanpur Due to Blocked Access

कटिहार: फोरलेन निर्माण से एक एकड़ जमीन का रास्ता हुआ बंद किसानो ने जताया आक्रोश

मनिहारी में नारायणपुर साहेबगंज फोरलेन सड़क निर्माण के कारण केवाला बहियार का रास्ता बंद हो गया है, जिससे सैकड़ों किसानों का संपर्क भंग हो गया है। किसान सड़क निर्माण कार्य का विरोध करते हुए एकजुट हुए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 21 Feb 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: फोरलेन निर्माण से एक एकड़ जमीन का रास्ता हुआ बंद किसानो ने जताया आक्रोश

मनिहारी। नारायणपुर साहेबगंज फोरलेन सड़क निर्माण मे केवाला बहियार का रास्ता बंद कर दिये जाने से लगभग सैकड़ो किसानो का बहियार से सीधा संपर्क भंग हो गया है । जिसके कारण सभी किसान शुक्रवार को एक जुट होकर सड़क निर्माण कार्य को कुछ देर के लिए रोककर विरोध जताया है । किसान उमेश कुमार मंडल, मनोज कुमार मंडल, जयप्रकाश मंडल, रमेश प्रसाद मंडल, अनिल मंडल, दीपक कुमार मंडल, राजेंद्र प्रसाद मंडल, राम रूप मंडल, वीरेंद्र मंडल, गणेश लाल मंडल, डोमन मंडल, मनोज मंडल वरुण यादव, सतीश मंडल आदि ने बताया कि सभी किसानो को मिलाकर लगभग एक सौ एकड़ से अधिक जमीन पर जाने का रास्ता भंग हो गया है । किसानो ने 2022 मे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य चालु होते ही केवाला मौजा के सभी किसानो ने फोरलेन सड़क मे केवाला बहियार के पास एक भीतरगामी समपार पुल निर्माण कराने की मांग उठाने लगे थे । उसके बाद सभी किसान विधायक मनोहर प्रसाद सिंह से मिलकर इस समस्या से अवगत कराया था । विधायक ने एनएचएआई के निदेशक नई दिल्ली को पत्र लिखा था । परंतु आज तक एनएचएआई ने किसानो के हीत मे कोई समुचित कदम नही उठाया है । सभी किसानो ने आक्रोश जताते हुए एनएचएआई के अधिकारियो से किसानो के हीत मे निर्माणाधीन फोरलेन सड़क मे भीतरगामी समपार पुल का निर्माण कराने का मांग किया है । किसानो की मांग पर फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी के सिनियर मैनेजर अशोक तोमर के आश्वासन पर किसान मान गए तथा सड़क जाम समाप्त हो गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें