बांका: फसल नुकसान की रिपोर्ट शून्य करने पर किसानों में आक्रोश, बीएओ से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
अमरपुर (बांका) में हाल की बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं हैं। किसानों का आरोप है कि नुकसान की रिपोर्ट 'शून्य' दर्शाई गई है, जिससे वे आक्रोशित हैं। वे बीएओ से मिलने वाले हैं और...

अमरपुर (बांका)। हाल की बारिश एवं ओलावृष्टि से क्षेत्र में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। परंतु इस नुकसान की रिपोर्ट किसान सलाहकार द्वारा 'शून्य' दर्शाए जाने से भीखनपुर पंचायत के किसानों में जबरदस्त आक्रोश है। इस मुद्दे को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) से मिलेगा। किसानों का आरोप है कि वास्तविक नुकसान के बावजूद रिपोर्ट में शून्य आंकड़ा दर्शाकर उनके साथ अन्याय किया गया है। वे इस पर पुनः मूल्यांकन की मांग कर रहे हैं।
किसानों का कहना है कि यदि इस पर जल्द उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।