मधेपुरा : मूंग बीज के वितरण में धांधली के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा
चौसा, निज संवाददाता। वर्ष 2025-26 की मूंग बीज के वितरण के दौरान कृषि विभाग

चौसा, निज संवाददाता। वर्ष 2025-26 की मूंग बीज के वितरण के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों तथा कर्मी और किसान सलाहकारों की मनमानी के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। किसानों ने कृषि कार्यालय चौसा में इन दोनों चल रहे मूंग बीज वितरण में अवैध वसूली करने तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मी तथा किसान सलाहकारों की मनमानी कर योजनाओं के लाभ से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग किया है। फुलौत की महिला किसान मीरा देवी, रिंकू देवी, सुनीता देवी, उर्मिला देवी और संतोष मेहता, सुखो मेहता, कंपनी मेहता, सुभाष मेहता ने कहा कि कृषि कार्यालय चौसा में इन दोनों वर्ष 2025-26 का मूंग बीच का वितरण कार्य चल रहा है। उन लोगों ने मूंग की बीज सरकारी स्तर पर प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया कर चुके हैं। ऑनलाइन किए जाने के बाद उन्हें दी गई रसीद के आधार पर कृषि कार्यालय से उन लोगों को ओटीपी दिए जाने के बाद ही बाजार में सरकारी स्तर पर चिन्हित दुकानों से मूंग का बीज प्राप्त होगा। किसानों ने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ओटीपी के लिए जब कृषि कार्यालय पहुंचते हैं तो कार्यालय में मौजूद अधिकारी और कर्मी तथा किसान सलाहकार उन लोगों को सुबह से लेकर देर शाम तक ओटीपी देने का झांसा देकर रखते हैं। शाम होने के बाद फिर अगले दिन आने की बात कह कर टालमटोल कर देते हैं। किसानों ने कहा कि कृषि कार्यालय में इन दोनों बच के लिए काफी अपराध तकरीर की स्थिति रहती है। कुछ लोगों से खिड़की के भीतर से नजराना लेने के बाद उन्हें ओटीपी ओ विलम्ब उपलब्ध करा दिया जाता है। नजराना नहीं दिए जाने वाले किसानों को प्रत्येक दिन कार्यालय का चक्कर लगवाए जाता है। किसानों ने मूंग बीज की वितरण में की जा ही धांधली के खिलाफ जिला प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग किया है। उधर प्रभारी बीएओ कौशल कृष्ण अंबेडकर ने कहा कि मूंग बीज के वितरण में अवैध वसूली किए जाने का मामला पूर्ण रूप से गलत है। किसानों से किसी भी तरह की राशि नहीं वसूली की गई है। जिला से प्राप्त मूंग बीज के लिए आवंटन को शांतिपूर्वक माहौल में वितरण किया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।