सरकारी दर से अधिक मूल्य में दिया जा रहा बीज
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव प्रखंड में किसानों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं
कहलगांव प्रखंड में किसानों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को प्रखंड के प्रशस्तडीह, जानीडीह, मोहनपुर गोघट्टा, महेशामुंडा, बैसा आदि पंचायतों के किसानों ने बताया कि ई-किसान भवन में गेहूं के बीज के साथ बीज वितरक एजेंसी के द्वारा मटर भी दिया जा रहा है। जबकि हमलोग मटर की खेती नहीं करते हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि बीज सरकारी दर से अधिक मूल्य में दिया जा रहा है। रसीद भी नहीं दिया जा रहा है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में गेहूं के बीज के साथ मटर का बीज दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।