Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFarmers Cooperative Chaupal to be Held in Banka from February 10 with Street Plays

बांका : अमरपुर प्रखंड में 10 फरवरी से किसान सहकारी चौपाल, नुक्कड़ नाटक से योजनाओं का होगा प्रचार

बांका में 10 फरवरी से किसान सहकारी चौपाल का आयोजन होगा। इसमें 19 पैक्सों में विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 8 Feb 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
बांका : अमरपुर प्रखंड में 10 फरवरी से किसान सहकारी चौपाल, नुक्कड़ नाटक से योजनाओं का होगा प्रचार

बांका। हिन्दुस्तान टीम अमरपुर प्रखंड के 19 पैक्सों में 10 फरवरी से किसान सहकारी चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक का सहारा लिया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें लाभान्वित करना है। इस चौपाल में कृषि, सहकारिता और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जो किसानों को उनकी जरूरतों के अनुसार उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को योजनाओं की जटिलताओं को सरल और मनोरंजक तरीके से समझाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे वे जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठा सकें।

चौपाल का कार्यक्रम 10 फरवरी से अमरपुर प्रखंड के विभिन्न 19 पैक्सों में आयोजित किया जाएगा, जहां स्थानीय किसान बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इससे न केवल योजनाओं की जानकारी बढ़ेगी बल्कि किसान जागरूकता में भी वृद्धि होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें