सुपौल : मोटर चोरी की शिकायत
छातापुर के लालगंज में किसान अमित बहरखेर ने विद्युत मोटर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके कामत पर बने कच्चे घर का टाट काटकर मोटर चुराई। वे आरोप लगाते हैं कि आसपास अपराधिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 18 Jan 2025 06:33 PM
छातापुर, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लालगंज स्थित किसान के कामत से एक विद्युत मोटर की चोरी का मामला सामने आया है। किसान अमित बहरखेर ने थाना को आवेदन देकर घटना से अवगत कराया है और चोरी गये मोटर की बरामदगी की गुहार लगाई है आवेदन में बताया है कि उनके कामत के आसपास कुछ दिनों से अपराधिक तत्वों का जमघट लगा रहता है, वैसे तत्वों ने वहां शराब सेवन का अड्डा भी बना लिया है।बीते गुरुवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा उनके कामत पर बने कच्चे घर का टाट काटकर मोटर चोरी कर ली गई, पीड़ित ने बताया कि थानाध्यक्ष ने घटना की छानबीन कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।