Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFailed Burglary Attempt at South Bihar Rural Bank in Jhajha

जमुई: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सेंधमारी कर चोरी का असफल प्रयास

झाझा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एकडारा में अपराधियों ने रात में सेंधमारी का प्रयास किया। अर्ध निर्मित भवन के सहारे बैंक में घुसकर तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन CCTV की मौजूदगी का पता चलते ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 20 Feb 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सेंधमारी कर चोरी का असफल प्रयास

झाझा, नगर संवाददाता। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एकडारा में अपराधियों ने बुधवार गुरुवार की रात सेंघमारी कर चोरी का असफल प्रयास किया है। अपराधियों ने बैंक भवन के सटे अर्ध निर्मित भवन की सहायता से बैंक के भवन में घुसकर तिजोरी को तोड़ने का बहुत प्रयास किया परंतु सफल नहीं हो पाए। इस दौरान जब उन्हें आभास हुआ कि यहां पर सीसीटीवी भी लगा है तो अपराधी के द्वारा उसका तार नोच लिया गया जिससे आगे की घटना की रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी। घटना की जानकारी गुरुवार को शाखा प्रबंधक कृपा सेतेंग हमसोय के द्वारा झाझा पुलिस को दी गई। झाझा थाना के एसआई कुंज बिहारी ने घटना-स्थल पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन की। पुलिस को बैंक के पीछे की दीवार लगभग दस इंच कटी मिली। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देख रही है। चोरों ने अर्ध निर्मित मकान के सहारे बैंक में सेंधमारी की और घुसकर लौकर को तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। बैंक में दीवार से सटे एक बक्सा भी रखा हुआ था जिसमें नुकीली चीज से छेद का निशान भी बना हुआ था और आसपास बैंक से जुड़ा कागजात भी बिखरा पड़ा था। एक बैंक कर्मी ने बताया कि बीते वर्ष 8 दिसंबर को भी बैंक में चोरी का प्रयास हुआ था और चोर अलमीरा में रखें शाखा प्रबंधक की मोबाइल फोन के अलावे कुछ उनके व्यक्तिगत रेजगारी लेकर चले गए थे। एक ही बैंक में अपराधियों के द्वारा चोरी का प्रयास किए जाने की घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें