Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsExciting Opportunities for Youth in Plastic Industry New Diploma Courses at SIPET

सिपेट के दो कोर्स के लिए आवेदन 29 मई तक

प्लास्टिक के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 11 Feb 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
सिपेट के दो कोर्स के लिए आवेदन 29 मई तक

भागलपुर, वरीय संवाददाता प्लास्टिक के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। सिपेट में इस साल से डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोजी, डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग और टेस्टिंग और पोस्ट डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड डिजाईन बिथ कैड/कैम के लिए आवेदन 29 मई तक जमा लिया जायेगा।

भागलपुर सिपेट में डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी व डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होगी। दोनों कोर्स तीन-तीन साल का है। इसमें दसवीं कक्षा उत्तीर्ण व दसवीं के छात्र-छात्राएं आवेदन भरेंगे। जबकि पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग की पढ़ाई दो साल की होगी। इसमें विज्ञान में तीन वर्ष की डिग्री होना चाहिए। इसकी पढ़ाई हाजीपुर में होगी। जबकि पोस्ट डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड डिजाइन बिथ कैड/कैम की पढ़ाई उड़ीसा, हैदराबाद आदि जगहों पर होगी। यह डेढ़ साल का कोर्स है। इसमें मैकेनिकल, पॉलीमार, टूल, ओटोमोबाइल में छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। सीपेट प्रमुख अभित लाकड़ा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि सात फरवरी से शुरू हो चुकी है। जबकि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 20 मई है। परीक्षा आठ जून को होगी। इसका परीक्षा केंद्र भागलपुर में बनेगा। उन्होंने बताया कि छात्र इस तरह का कोर्स करने प्लास्टिक उद्योग से में नौकरी कर सकते हैं। इसके साथ प्लास्टिक के विभिन्न सामग्री बनाकर खुद का रोजगार कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें