प्रारंभिक के परीक्षार्थियों की आज हिन्दी-उर्दू की परीक्षा
भागलपुर में तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सोमवार को पहली पाली में तीसरी से पांचवीं कक्षा के छात्रों की हिन्दी और उर्दू की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में छठी से आठवीं...

भागलपुर, वरीय संवाददाता प्रारंभिक स्कूल की कक्षा तीसरी से लेकर आठवीं तक के परीक्षार्थियों की परीक्षा शुरू हो चुकी है। इस क्रम में सोमवार को पहली पाली में सुबह 10 से लेकर दोपहर 12 बजे तक तीसरी से पांचवीं के परीक्षार्थियों की हिन्दी व उर्दू विषय की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली में दोपहर एक से लेकर तीन बजे तक छठी से आठवीं कक्षा के परीक्षार्थियों के हिन्दी-उर्दू विषय की परीक्षा होगी। जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार परीक्षा में तीन लाख 34 हजार दो सौ सात परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। वहीं मंगलवार को पहली पाली में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के परीक्षार्थियों के पर्यावरण अध्ययन तो दूसरी पाली में कक्षा छठी से आठवीं तक के परीक्षार्थियों के विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।