Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEx-Servicemen Demand CSD Canteen and District Welfare Office in Khagaria

खगड़ियाः पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में सीएसडी कैंटिन खोलने की मांग

खगड़िया में पूर्व सैनिकों की बैठक में सीएसडी कैंटिन खोलने और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की स्थापना की मांग की गई। ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक और शपथ पत्र देने की बात भी हुई। खगड़िया को स्टेशन हेडक्वार्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 30 March 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
खगड़ियाः पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में सीएसडी कैंटिन खोलने की मांग

खगड़िया, एक प्रतिनिधि पूर्व सैनिक संघ कार्यालय गोशाला रोड खगड़िया में पूर्व सैनिकों की रविवार को आयोजित बैठक में सीएसडी कैंटिन खोलने की मांग की गई। बैठक में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई । वही ईसीएचएस कार्ड धारकों को आगामी 30 जून तक फिर से शपथ पत्र देने की बात कही गई अन्यथा कार्ड इनवैलिड हो जाएगा। साथ ही जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खगड़िया में खुलने पर भी विचार किया गया। पहले खगड़िया का जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मुंगेर में था। अब ट्रांसफर कर खगड़िया को बेगूसराय के साथ जोड़ दिया गया। इसलिए खगड़िया में भी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोलना चाहिए । पहले खगड़िया स्टेशन हेडक्वार्टर दानापुर के अंदर आता था, लेकिन अब खगड़िया को स्टेशन हेड क्वार्टर गया के साथ जोड़ दिया गया है। जिससे खगड़िया के सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की परेशानी बढ़ गई है । इसलिए खगड़िया को फिर से स्टेशन हेड क्वार्टर दानापुर के साथ जोड़ा जाए। खगड़िया में सीएसडी कैंटिन की सुविधा शीघ्र शुरू की जाए। पूर्व सैनिक संघ कार्यालय के परिसर में शहीद स्मारक का निर्माण किया जाए। इन सभी विषयों पर चर्चा की गई एवं इन सभी समस्याओं को सांसद एवं जिलाधिकारी के संज्ञान में लाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, सचिव नरेश प्रसाद यादव, जवाहर कुमार, शिवजी साहनी, प्रिंस कुमार राम, सकल सिंह, छोटन सिंह, विभेष कुमार, राजकुमार राज, किशोर शाह, राजेश कुमार, रमन कुमार, पवन कुमार सिंह, रोशन सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें