खगड़िया : पूर्व सैनिक संघ ने मांगों को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
खगड़िया में पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद राजेश वर्मा से मुलाकात की और अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ईसीएचएस पॉली क्लिनिक के लिए सरकारी जमीन, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, शहीद...

खगड़िया , एक प्रतिनिधि पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सर्किट हाउस में खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें समस्याओं के निदान का उनसे आग्रह किया। संघ के सचिव नरेश प्रसाद यादव ने रविवार को बताया कि ईसीएचएस पॉली क्लिनिक जो किराए के मकान में चल रहा है उसके लिए सरकारी जमीन अथवा भवन की मांग की गई। वही खगड़िया में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने के लिए आग्रह किया गया। पूर्व सैनिक संघ कार्यालय कैंपस में शहीद स्मारक बनाने का अनुरोध किया गया एवं खगड़िया में शीघ्र ही सीएसडी कैंटीन की सुविधा बहाल करने की मांग की गई। खगड़िया जिला को स्टेशन हेड क्वार्टर दानापुर से हटाकर गया के साथ जोड़ दिया गया है। जिससे परेशानी को देखते पुनः स्टेशन हेडक्वार्टर दानापुर के साथ जोड़ने की मांग की गई। सांसद राजेश वर्मा ने इन सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी एवं उनके समाधान के लिए आश्वासन दिया। मौके पर क़ई सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।