उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से
कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 की व्यवहृत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5...
कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 की व्यवहृत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मार्च से लेकर 15 मार्च तक चलने की संभावना है। इसके लिए शहर में तीन मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं।
इसके तहत मूल्यांकन केन्द्र कोड 129 एमबीटीए इस्लामियां प्लसटू उच्च विद्यालय का निदेशक डॉ. नदीम अहमद को, केन्द्र कोड संख्या 130 डीएस कॉलेज तृतीय तल का निदेशक डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर को तथा केन्द्र कोड संख्या 131 डीएस कॉलेज प्रथम तल का निदेशक प्रो. सीबीएल दास को बनाया गया है। गुरुवार को मूल्यांकन को लेकर समाहरणालय के वीडियो कॅान्फ्रेंसिंग हॉल के बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जिलाधिकारी कंवल तनुज एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी देवविन्द कुमार सिंह को आवश्यक निर्देश दिया।
कॉपी जांच के साथ ही अंक होंगे प्रविष्ट: सह परीक्षकों द्वारा कांपी जांचने के साथ ही उसी दिन कम्प्यूटर पर अंकों को प्रविष्ट किया जायेगा। इसके लिए केन्द्र पर विषयवार एमपीपी रखे जायेंगे। हर केन्द्र के लिए एमपीपी नियुक्त किये गये हैं। एमपीपी, सह परीक्षक बोर्ड के वेबसाइट से भी अपना नियुक्ति पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
योगदान नहीं तो होगी कार्रवाई: निर्धारित तिथि को मूल्यांकन केन्द्र पर योगदान नहीं करने की स्थिति में बिहार परीक्षा अधिनियम 1981 के धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।