Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEstablishment of Police Outpost at Mayaganj Hospital to Enhance Security
टीओपी की स्थापना को लेकर एसएसपी को लिखा पत्र
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने के लिए टीओपी की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने एसएसपी को पत्र लिखकर 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 17 Dec 2024 12:58 AM
भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के सभी एचओडी संग शनिवार को हुई बैठक में लिए गये निर्णय को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने मायागंज अस्पताल के मुख्य गेट पर टीओपी की स्थापना करने के लिए एसएसपी को पत्र लिख दिया। अधीक्षक ने बताया कि एसएसपी से आग्रह करते हुए कहा गया है कि अगर टीओपी की स्थापना हो जाती है तो यहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिससे बवाल होने की स्थिति में उसे तुरंत ही नियंत्रित किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।