Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEstablishment of Atal Tinkering Labs in Two Schools in Bhagalpur

जिले के दो और स्कूलों में बनेगी अटल टिंकरिंग लैब

भागलपुर में दो स्कूलों, मारवाड़ी पाठशाला और कहलगांव के शारदा पाठशाला में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी। यह नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के तहत होगा, जिसमें छात्र तकनीक का उपयोग कर नवाचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
जिले के दो और स्कूलों में बनेगी अटल टिंकरिंग लैब

भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के दो स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी। इनमें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मारवाड़ी पाठशाला और कहलगांव के शारदा पाठशाला को चिह्नित किया गया है। इन स्कूलों में नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के तहत अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी। दरअसल, अटल टिंकरिंग लैब में छात्रों को तकनीक का उपयोग कर नवाचार का मौका मिलता है। इसमें थ्री-डी प्रिंटर, रोबोटिक्स किट और प्रोग्रामिंग भाषाओं के साथ काम छात्रों को काम करने का अवसर मिलता है। इन स्कूलों में टीसीआईएल कंपनी की ओर से अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार इन दोनों स्कूल में जल्द ही अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना होगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व जिले के पांच स्कूलों आनंद राम ढांढानिया सरस्वती विद्या मंदिर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सन्हौला प्रखंड के इंटरमीडिएट राष्ट्रीय हाई स्कूल सनोखर, एसएस गर्ल्स हाई स्कूल नाथनगर और जवाहर नवोदय विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें