सहरसा: लक्ष्मीनिया टोला में कटाव रोधी कार्य हुआ शुरू
सिमरी बख्तियारपुर में जल संसाधन विभाग ने कटाव निरोधी कार्य शुरू किया है। विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने कटाव स्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों की मांग पर 6.66 करोड़ रुपए की लागत से कार्य की शुरुआत हुई।...
सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बेलवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 8,9,18 एवं 11 में जल संसाधन विभाग के द्वारा कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ कर दिया है। विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने कहा उनके द्वारा कुछ माह पूर्व कटाव स्थल का दौरा किया था। जहां स्थानीय लोगों ने कोसी नदी में हो रहे कटाव को रुकवाने की मांग की थी। तेज़ी से हो रहे कटाव को देखते उन्होंने कटाव स्थल से ही बाढ़ नियंत्रण के वीरपुर मुख्य अभियंता से बात कर कटाव रोधी कार्य कराने हेतु आग्रह किया था। फिर पटना पहुंचकर जल संसाधन विभाग के तत्कालीन माननीय मंत्री संजय कुमार झा को पत्र लिखकर आग्रह किया था। उसके बाद भी लगातार प्रयाससे जल संसाधन विभाग द्वारा 6.66 करोड़ रुपए की लागत से कटाव रोधी कार्य करवाया जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण सुदृढतापुरवक कटाव रोधी कार्य की निगरानी भी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।