ईपीएफओ को मिली पूर्वी आंचलिक क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी
सैंडिस मैदान के क्रिकेट ग्राउंड में आगामी 6 से 8 दिसम्बर तक आयोजित होगी प्रतियोगिता
भागलपुर, वरीय संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर को पूर्वी आंचलिक क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी मिली है। ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में क्षेत्रीय आयुक्त-2 विक्की शरण ने बताया कि 6 से 8 दिसम्बर तक यह प्रतियोगिता सैंडिस कम्पाउन्ड के क्रिकेट मैदान में आयोजित की जाएगी। जिसमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिसा एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र (अगरतला, गुवाहाटी, शिलांग एवं तीनसुकिया) की टीम भाग लेगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की मेजबानी मिलना क्षेत्रीय कार्यालय के लिए गौरव की बात है। प्रदेश में तीन क्षेत्रीय कार्यालयों में से भागलपुर को यह जिम्मेदारी ईपीएफओ आंचलिक कार्यालय पटना से सौंपी गई है। यह भी बताया गया कि खिलाड़ियों के लिए उच्चस्तरीय प्रबंध किए जा रहे हैं। खेलों के लिए क्रिकेट के लिए मानक अनुरूप मैदान तैयार कराए जा रहे हैं। संचालन के लिए प्रशिक्षित और अनुभवी अंपायर और स्कोरर भी नियुक्त किए गए हैं। इस मौके पर लेखा अधिकारी लोकेश कुमार, राजीव रंजन, केयर टेकर रवि कुमार रंजन, डीपीए आशुतोष कुमार एवं उपेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।