Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरEPFO Credits Pension to Over 25 000 Pensioners in Bhagalpur Before Diwali
दीवाली पूर्व पेंशनरों के खाते में पेंशन क्रेडिट की सुविधा
भागलपुर में ईपीएफओ ने 25,000 से अधिक पेंशनरों को दीवाली से पहले पेंशन की राशि क्रेडिट की। सहायक भविष्य निधि आयुक्त लोकेश ने बताया कि पेंशन का भुगतान 29 अक्टूबर को किया गया, जिससे दीवाली और छठ पर्व का...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 Oct 2024 11:44 PM
Share
भागलपुर। ईपीएफओ ने भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय से पेंशन लेने वाले 25 हजार से अधिक पेंशनरों को दीवाली पूर्व पेंशन क्रेडिट की सुविधा दी है। सहायक भविष्य निधि आयुक्त लोकेश ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस में पेंशनर के बैंक खाते में पेंशन क्रेडिट किया जाता है। दीवाली एवं छठ पर्व को उल्लासपूर्ण बनाने के लिए भागलपुर के अधीन 14 जिलों के पेंशनरों के बैंक खाते में पेंशन का भुगतान 29 अक्टूबर को ही कर दिया गया। क्षेत्रीय आयुक्त सह कार्यालय प्रभारी विक्की शरण ने इसके लिए एसबीआई, पीएनबी और बैंक ऑफ इंडिया को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।