घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जमा करना हुआ आसान
भागलपुर में, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विक्की शरण ने बताया कि पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए ईपीएफओ और आईपीपीबी के बीच समझौता हुआ है। पेंशनर अब घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त...
भागलपुर, वरीय संवाददाता। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-2 विक्की शरण ने बताया कि पेंशनर को सुविधा देने के उद्देश्य से घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए ईपीएफओ और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के बीच समझौता हुआ है। इसका लाभ उठाने के लिए पेंशनर निकटतम आईपीपीबी से घर पर आकर जीवन प्रमाण पत्र बनाने का आग्रह कर सकता है। इस प्रकार से जारी होने वाला डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलएस) पूरी तरह से कागज रहित और परेशानी मुक्त प्रक्रिया है। क्षेत्रीय आयुक्त ने बताया कि डीएलएस के लिए पेंशनर को मात्र 70 रुपये (जीएसटी सेस सहित) का शुल्क देना होगा। प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आईपीपीबी या गैर आईपीपीबी ग्राहकों से कोई डोरस्टेप शुल्क नहीं लिया जाएगा। बताया कि यहां से पेंशनरों की संख्या 25 हजार से अधिक है। सभी पेंशनरों को पेंशन जारी रखने के लिए वर्ष में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।