आईआईटी-जेईई की नि:शुल्क तैयारी को ले प्रवेश परीक्षा आज
जिला स्कूल में एकल पाली में सुबह 11 बजे से शुरू होगी परीक्षा जेईई के

भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार को जिला स्कूल में आईआईटी व जेईई की तैयारी के लिए प्रवेश होगी। इसमें मेडिकल व इंजीनियरिंग की निःशुल्क तैयारी करने वाले छात्र शामिल होंगे। परीक्षा एकल पाली में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 10.30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।
परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में पहचान पत्र और प्रवेश पत्र के अलावा किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, कागज आदि नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए स्टैटिक दण्डाधिकारी और गश्ती दल दण्डाधिकारी की नियुक्ति की गई है। जबकि परीक्षा के मॉडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह रहेंगे। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी। गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आवासीय एवं गैर आवासीय अनुशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सत्र 2025-27 के लिए विद्यार्थियों का चयन होना है। इसको लेकर तीन घंटे की लिखित परीक्षा होगी। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार इंजीनियरिंग की नि:शुल्क तैयारी के लिए 128 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं मेडिकल के लिए 106 परीक्षार्थी भाग्य जमाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।