Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEnrollment Drive in Bihar Schools 48 Increase in Class 1 Admissions

प्रवेशोत्सव : नामांकन में कहलगांव टॉप, रंगरा प्रखंड फिसड्डी

जिले में पिछले साल की अपेक्षा अबतक 48 प्रतिशत ही नामांकन पहले 15 तक था,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 22 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
प्रवेशोत्सव : नामांकन में कहलगांव टॉप, रंगरा प्रखंड फिसड्डी

हिन्दुस्तान विशेष भागलपुर, रवि कुमार / वरीय संवाददाता

भागलपुर समेत पूरे प्रदेश के प्राथमिक और प्रारंभिक विद्यालयों की कक्षा एक में ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन कराने को लेकर एक से लेकर 15 अप्रैल तक प्रवेशोत्सव अभियान के तहत नामांकन पखवाड़ा का आयोजन किया गया। बाद में इसकी तिथि एक बार फिर से 22 अप्रैल तक विस्तारित कर दी गई। इस क्रम में भागलपुर जिले में अब तक पिछले साल की तुलना में करीब 48 प्रतिशत बच्चों का नामांकन पूरा हो पाया है।

राज्य मुख्यालय की ओर से जिला शिक्षा विभाग को इस बार आंगनबाड़ी से करीब 13 हजार बच्चों का नामांकन कक्षा एक में कराए जाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके विपरीत अब तक आंगनबाड़ी के माध्यम से 9213 बच्चों का नामांकन पूरा हुआ है। जबकि सामान्य रूप से 9750 बच्चों का कक्षा एक में नामांकन कराया गया है। वहीं पिछले साल जिले के विद्यालयों की कक्षा एक में 38 हजार 780 बच्चों का नामांकन हुआ था, इस बार अभी तक 18 हजार नौ सौ 63 बच्चों का ही नामांकन पूरा हो पाया है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार कक्षा एक में नामांकन में अब तक कहलगांव प्रखंड टॉप पर है तो रंगरा चौक फिसड्डी है।

जिले के कुल 2936 आंगनबाड़ी में 15556 बच्चे मौजूद

जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार नगर निगम समेत सभी 17 प्रखंडों में स्थित कुल 2936 आंगनबाड़ी में एक लाख 15 हजार पांच सौ छप्पन बच्चे हैं। इनमें से 13 हजार पांच सौ 66 बच्चे कक्षा एक में नामांकन के लिए पात्रता रखते हैं। यानी इन सभी बच्चों की उम्र छह साल पूरी हो चुकी है। जबकि जिले में अब तक कुल 18 हजार नौ सौ 63 बच्चों का नामांकन कक्षा एक में करा लिया गया है। इनमें आंगनबाड़ी से कक्षा एक में नामांकन लेने वाले बच्चों का कुल प्रतिशत 48.58 है, जबकि सामान्य रूप से एडमिशन लेने वाले 51.42 प्रतिशत बच्चे हैं।

ये है नामांकन में जिले के टॉप फाइव प्रखंडों की स्थिति

जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार शिक्षा विभाग के सभी 17 प्रखंडों में से सबसे ज्यादा कक्षा एक में बच्चों का नामांकन लेने में कहलगांव प्रखंड सबसे टॉप पर है। यहां अब तक कुल 2906 बच्चों का नामांकन हुआ है। इनमें 1862 आंगनबाड़ी से तो 1044 सामान्य रूप से नामांकित बच्चे हैं। वहीं सबसे कम नामांकन रंगरा चौक प्रखंड में हुआ है। यहां कुल 273 बच्चों का नामांकन कराया गया है। इनमें आंगनबाड़ी के माध्यम से 123 तो सामान्य रूप से 150 बच्चों का नामांकन हुआ है। वहीं कक्षा एक में नामांकन कराने के मामले में जिले के टॉप फाइव प्रखंडों में कहलगांव 2906 बच्चों के साथ नंबर एक, पीरपैंती 2660 बच्चों के साथ नंबर दो, नाथनगर 1677 बच्चों के साथ नंबर तीन, बिहपुर 1422 बच्चों के साथ नंबर चार और सुल्तानगंज 1270 बच्चों के नामांकन के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है।

कोट-----

नामांकन की रफ्तार बढ़ाने को सभी बीईओ को निर्देश दिया गया है। इसमें आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की भी मदद ली जा रही है। उम्मीद है विभागीय लक्ष्य की प्राप्ति हो जाएगी।

-बबीता कुमारी, डीपीओ (एसएसए)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें